इंसानों से भले हैं ये कुत्ते, जानिए क्यों , केरल में जो लोग सड़क के कुत्तों से बहुत परेशान है उन्हें कोलकाता की ये खबर ज़रूर पढ़नी चाहिए। लोग अपनी इंसानियत छोड़ के कुत्तों पर चाहे जितने ज़ुल्म करें लेकिन कोलकाता के कुत्तों ने इंसानियत से बढ़कर काम किया है।
कोलकाता के कूड़े के एक ढेर में कोई एक नवजात लड़की को छोड़ गया। चार आवारा कुत्तों ने उसका तब तक ख़याल रखा जब तक वहां कोई आदमी पहुंच नहीं गया। वो वहां उसके साथ रहे और उसके ऊपर मंडरा रहे कौओं को उड़ाते-भगाते रहे।
इस बच्ची के रोने की आवाज़ एक शिक्षक उल्हास चौधरी ने सुनी और वो उसके पास पहुंचे। उनके पहुंचते ही चारों कुत्ते अपनी पूंछ हिलाने लगे और बच्ची के निकट बैठ गए। उल्हास ने बच्ची का पुलिस के आने तक ध्यान रखा। उल्हास ने खुद इन कुत्तों को बच्ची का ध्यान रखते हुए देखा।
1 2