जंगल में अक्सर जानवर इस तांघ में रहते हैं कि उन्हें जल्दी से जल्दी अपना शिकार मिल जाएं ताकि वह अपनी भूख शांत कर सके और सोने पर सुहागा तो उस समय हो जाता है जब बिना शिकार किए ही भोजन मिल जाएं। साउथ अफ्रीका के जूमा प्राइवेट गेम रिजर्व से एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जंगल में घूमते तेंदुए ने भी यही सोचा था जब उसने एक जब मृत ज़ेबरा देखा। उसे लगा कि उसका भोजन सामने है और जल्दी उसे खाने के लिए उस ओर लपका। उसने तेजी से उसे खाना शुरू कर दिया लेकिन तेंदुए को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जिस मांस के टुकड़े को वो खा रहा है, उससे खून का फव्वारा अचानक ही फूट पड़ेगा।
दरअसल, ज़ेबरा हाल ही में मरा था और उसके शरीर में ताजा खून कई थैलियों में जमा था। जैसे ही तेंदुए के दांत वहां लगे, वैसे ही वो कोना फूट पड़ा। पानी के फव्वारे की तरह खून का फव्वारा अचानक इतनी से निकला कि तेंदुएं को जोरदार झटका लगा। वह ज़ेबरा को देखकर ऐसा डरा कि दूंम दबाकर भाग गया।