पाकिस्‍तान के पंजाब जिले में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुत्‍ते को मौत की सजा सुनाई गई है। पंजाब प्रांत के भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई है। इस मामले को लेकर उनका कहना है कि सजा सुनाने से पहले पूरे मामले की जांच की गई थी। जिसमें साफ हुआ है कि कुत्‍ते ने गुनाह किया है। इसने एक बच्‍चे को काटा है। ऐसे में इसको मारा जाना जरूरी है। जिससे उसे उसके अपराध की सजा मानवीय आधार पर सुनाई है। वहीं इस कुत्‍ते को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद से उसके मालिक जमील बेहद परेशान हैं।

जमील का कहना है कि वह इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे क्‍योंकि उनके खिलाफ मामला दिवानी अदालत में चल रहा है। जिस बच्‍चे को उनके कुत्‍ते ने काटा था उसके परिवार वालों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इतना ही नहीं इसके बाद उनके कुत्‍ते को एक सप्ताह की कैद की सजा भी सुनाई गई। ऐसे में अब एक अपराध की सजा दो बार कैसे हो सकती है। दोबारा सजा दिए जाने का क्‍या मलतब है। वह अपने कुत्‍ते के साथ ऐसा अन्‍याय नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे उन्‍हें सभी अदालतों का दरवाजा खटखटाना पड़े वह शांत नहीं बैठेंगे।

No more articles