अक्सर लोग पानी से खौफ खाते हैं। बात अगर समुद्र में तैरने की हो तो भूल ही जाना चाहिए। लेकिन अगर पानी में कूदने के बाद आप सिर्फ ऊपर ही ऊपर तैरते रहें और डूबें न। चौंकिए मत क्योंकि यह बात एक दम सच है। आइये जानते हैं कहां है चमत्कारिक समुद्र और क्या वजह है जो इसमें नहीं डूबते हैं लोग।
दरअसल दुनियाभर में डेड सी के नाम से मशहूर यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है। इस समुद्र को सॉल्ट सी भी कहा जाता है। इस समुद्र में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसका पानी बेहद खारा है। यही वजह है कि इसमें कोई भी पौधा या जीव नहीं है। इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भी कहा जाता है। इस समुद्र के पानी में काफी मात्रा में मिनरल पाए जाते हैं और यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।
1 2