प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी पहल स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पूरे देश में अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बार टमाटर बेचने वाली एक महिला अपने घरों में शौचालय बनवाने वाले लोगों को मुफ्त में टमाटर बाँट रही है। इस महिला के दिमाग में मोदी का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है की दिन रात इनके दिमाग में बस स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीरें ही आती हैं।

दरअसल 45 वर्षीय शरणम्मा नाम की यह महिला कोपल जिले की रहने वाली है और सब्जी बेचते हुए गांव में घूम-घूमकर सब्जी बेचते समय व उन परिवारों को एक किलो टमाटर मुफ्त में देती हैं, जिनके घर में शौचालय बना हुआ है। गंगावती तालुक के दानापुर गांव की इस शरणम्मा नाम की महिला के दिमाग में इस पहल का खयाल तब आया जब उन्हें पता चला कि परिवार के 1300 परिवारों में से 500 मकानों में शौचालय नहीं है।

1 2 3
No more articles