कम पढ़े-लिखे है तो हो सकता है आपको हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा

 

हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा

कम पढ़े-लिखे है तो हो सकता है आपको हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा । आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि वो पढ़े-लिखे और ये तो सब जानते है कि अगर आपके पास डिग्री नहीं है, तो आप किसी काम के नहीं है। लेकिन अब आपको बता दें कि, एक रिसर्च में इस इस बात का खुलासा हुआ है कि जो लोग कम पढ़े-लिखे होते है उनको उनको हार्ट अटैक  का खतरा सबसे ज्यादा होता है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है। आस्ट्रेलियन नेशनल विश्वविद्यालय (एएनयू) के प्रमुख शोधकर्ता रोजमैरी कोर्डा ने कहा, “आप की शिक्षा जितनी ही कम होगी, आपको दिल के दौरे या स्ट्रोक होने की संभावना ज्यादा रहेगी, यह तथ्य परेशान करने वाला है, लेकिन यह निष्कर्षो से साफ पता चलता है।

जिन्होंने स्कूल से प्रमाणपत्र लिए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी या शिक्षा अधूरी रही, उनमें विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा लेने वालों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने की संभावना दोगुने से ज्यादा बढ़ जाती है। शोध में पाया गया कि ऐसे वयस्क जिनके पास कोई शैक्षिक योग्यता नहीं थी, उनमें विश्वविद्यालय की डिग्री रखने वाले लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने की संभावना दोगुनी (करीब 150 फीसद ज्यादा) होती है।

1 2
No more articles