आजतक आपने ये ही सुना होगा कि सबसे बड़ा जानवर चीता ही होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने वाले हैं जिसे देख कर शेर भी अपनी गुफा से बाहर नहीं आएगा। जी हां लगभग 8 फीट लंबे इस कुत्ते का नाम है Freddy जो इंग्लैंड के रहने वाले Essex के घर में रहता है। ग्रेट डैन नस्ल के Freddy को इस समय दुनिया का सबसे विशाल जीवित डॉग माना जा रहा है।
इसे देखकर आश्चर्य से दांतों तले उंगलियां दबाने की आपकी मुख्य वजह ये है कि अपने पिछले पंजों पर खड़े होने के बाद दुनिया के इस सबसे लंबे डॉग की ऊंचाई 7 फीट 6 इंच है, जो किसी औसत इंसान से भी ज़्यादा है। Essex में Leigh-on-Sea के निवासी और कुत्ते Freddy की मालिक Claire Stoneman गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी अपने पेट्स के लिए हमेशा समर्पित रहती हैं। Stoneman, Freddy और उसकी बहन Fleur के प्रति भी उतनी ही समर्पित रहती हैं।