शिवसेना नेता की गाड़ी से मिले 47 लाख, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी । नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर नकदी और सोना जब्त करने के बाद आयकर विभाग ने मुंबई के वसई इलाके में गुरुवार को शिवसेना के नेता धनंजय गावड़े की कार से इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने 47 लाख की नई और एक करोड़ से ज्यादा की पुरानी करंसी जब्त की। धनंजय को हिरासत में ले लिया गया है और धनंजय से पूछताछ की गई है। धनंजय शिव सेना का म्युनिसिपल कॉरपोरेटर भी है।। अभी तक यह नहीं पता चला है कि धनंजय के पास इतनी बड़ी धनराशि कहां से आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पैसे मुंबई में होने वाले नगरपालिका चुनाव में इस्तेमाल होने वाला थे। इतनी बड़ी बरामदगी के बाद शिवसेना का कोई भी बड़ा नेता इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। यह पहली बार है जब किसी शिवसेना नेता के पास से इतनी बड़ी रकम पकड़ी गई है।