इन आठ तरीकों से कमाओगे तो कभी नहीं देना होगा इनकम टैक्स , हर व्‍यक्‍ति को उसकी आय पर इनकम टैक्स भी देना पड़ता है, यानी कि जितनी इनकम उसी हिसाब से टैक्‍स। जिससे कई बार लोग टैक्‍स देने से बचते हैं। वे कोशिश करते हैं जिससे कि उन्‍हें टैक्‍स कम से कम देना पड़े। ऐसे में आज इस तरह के लोगों के लिए हम इनकम के बारे में बताएंगे जिनमें टैक्‍स नहीं देना पड़ता है।

तोहफा
अक्‍सर शादी के आदि के मौके पर लोग तोहफे के रूप में गहने या फिर नगद राशि देते हैं। ऐसे में सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस समय मिले ये महंगे तोहफे पूरी तरह से कर मुक्‍त होते हैं।

पेंशन
सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन भी कर मुक्‍त होती हैं। उन्‍हें सरकार को अपनी पेंशन पर किसी प्रकार का कर नहीं देना होता है।

शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड
शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशक को डिविडेंड भी मिलता रहता है। हर कपनी अपने तिमाही नतीजे के साथ इसका एलान करती है। यह डिविडेंड पूरी तरह से टैक्स फ्री इनकम है।

1 2
No more articles