छात्रवृत्ति या अनुदान
अक्‍सर स्‍टूडेंट को उनकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति या अनुदान मिलता है। ऐसे में शिक्षा लागत को पूरा करने के रूप में हर तरह की छात्रवृत्‍ित कर से मुक्‍त होती है।

जीवन बीमा कंपनी पर मेच्योरिटी

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां बीमा पॉलिसी मेच्योर होने पर फिर या पॉलिसी सरेंडर करने पर एक निश्‍चित रकम देती है। यह टैक्स फ्री होती है। हां इसके लिए उनका एक नियम है कि पॉलिसी का सालाना प्रीमियम उसके सम एश्योर्ड के 10% से अधिक न हो।

विरासत
उत्तराधिकार में या वसीयत में मिलने वाली रकम पूरी तरह से कर मुक्‍त होगी। जिससे अगर विरासत में मिली जायदाद का निवेश किया जाता है उस पर ब्‍याज मिलता है। यह टैक्‍स फ्री होता है।

विदेशी खाते पर ब्याज
जिन लोगों को खाता विदेशी बैंकों में है। सबसे खास बात तो यह है कि चाहे वो फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज हो या सेविंग्स बैंक एकाउंट। वहां से उन्‍हें ब्‍याज मिलता है। यह ब्‍याज पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होता है।

कृषि

कृषि से होने वाली आय भी इसी दायरे में है। आज जिन क्षेत्रों में कृषि संसाधनों की सुविधा है वहां पर किसानों को खेती से काफी अच्‍छी आय हो जाती है। यह भी पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होती है।

 

1 2
No more articles