ऑफिस में ऐसे लोगों से रहे सावधान।वर्कप्लेस पर अगर आपको स्ट्रेस, गुस्सा और चिड़चिड़ेपन जैसा महसूस होता है, तो इसका कारण आपके कुछ सहकर्मी हो सकते हैं। आपके साथ करने वाले कुछ लोगों की प्रवृत्ति ही दूसरों को परेशान करने की होती है। वे आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने में बाधा पैदा करेंगे या आपकी निजी सफलता के मार्ग में रोड़े अटकाएंगे। इससे आपका दिमागी चैन-ओ-सुकून खो जाता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 तरीके के सहकर्मियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है।
बदमाश साथी
स्कूल के बदमाश साथी की तरह ही ऐसे सहकर्मी होते हैं। वे बातों को समझे बगैर चिल्लाना और धमकी देना शुरू कर देते हैं। कभी ऐसे साथी से पाला पड़े और आप पर चिल्लाना शुरू कर दे, तो घबराएं नहीं। उनके सामने अपनी बात पूरे विश्वास के साथ रखें और अगर कोई गलती हो तो उसे मानें या स्वीकार्य बातों पर सहमति जताएं। उनकी किसी टिप्पणी के लिए सीधे तौर पर उन पर हमला न करें या सफाई न मांगें।
आगेे पढ़िए-