ऑफिस में ऐसे लोगों से रहे सावधान

ऑफिस में ऐसे लोगों से रहे
हमेशा शिकायत करने वाले
ऐसे लोग हमेशा दूसरों की और ऑफिस के माहौल की शिकायत करते रहते हैं। ऐसे लोगों पर ध्यान ही न दें और जरूरत पड़ने पर उनके पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों पहलू के बारे में बताएं। उसको रचनात्मक ढंग से संवाद करने के लिए प्रोत्साहित करें। उसके एक तरफा बयानों को मानने से इनकार कर दें।
मुफ्तखोर
कुछ साथी खुद तो कुछ करते नहीं हैं लेकिन हमेशा दूसरों के काम की क्रेडिट लेने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों से खास सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग जब अच्छा काम करे तो जरूर तारीफ करें और अगर सही न करें तो उनकी आलोचना करने से भी न चूकें।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles