ऑफिस में ऐसे लोगों से रहे सावधान

कामचोर
वर्कप्लेस पर आपको कुछ साथी ऐसे मिलेंगे, जो कामचोर होते हैं। इस वजह से दूसरे साथियों पर दबाव बढ़ता है। ऐसे साथियों से निपटने के लिए ऐसी भूमिकाओं और लक्ष्यों को तलाशें, जिससे वह उत्साहित और प्रेरित हो। समस्या पैदा करने वाले व्यक्ति को ट्रैक पर लाने के लिए कुछ उपाय करने होंगे। हर साथी से क्या उम्मीद है, उनकी क्या जिम्मेदारियां और लक्ष्यों को हासिल करने की एक डेडलाइन तैयार कर लें।
प्रतिद्ंवद्वी स्वाभाव के साथी
प्रतिद्ंवद्वी स्वाभाव के साथी हर बात को एक ऐसी रेस मान लेते हैं, जिसमें जीत जरूरी है। वे टीम मेंबर्स को उनके लक्ष्य को हासिल करने में मदद नहीं करते हैं। ऐसे साथियों से खुलकर बातचीत करें और उनकी हरकत के नेगेटिव असर के बारे में बता दें। गलती से उनके डर्टी गेम का हिस्सा बनने से बचें।

1 2 3
No more articles