फेसबुक पर हम जिंदा लोग एक-दूसरे से बाते करते हैं। अपनी भावनाएं साझा करते हैं लेकिन सोचो अगर फेसबुक पर भूतों का राज हो तो कैसा होगा? कैसे चलेगा फेसबुक का अकॉउंट? जी हां, पर अब ऐसा लगता है कि इस सदी के आखिर तक फेसबुक पर जिंदा लोगों से ज्यादा मुर्दा लोगों की तादात होने वाली है। जानकारी के अनुसार फेसबुक का नियम है कि अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और उसकी आईडी के बारे में लोग फेसबुक को सूचित करते हैं तो वो उनका अकाउंट बंद कर देता है। लेकिन पिछले काफी समय से ये काम बिल्कुल ढीला पड़ गया है। एक अमेरिकी संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक शताब्दी के आखिर तक जिंदा लोगों से अधिक मुर्दा लोगों के अकॉउंट फेसबुक पर होंगे। संस्था का कहना है कि मृत लोगों के अकॉउंट को निष्क्रिय करने में फेसबुक बहुत ढिलाई बरत रहा है। यही वजह है कि ऐसा होने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ रही हैं।
Courtesy: LAFDATV