अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर से अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी बाते छुपाती हैं। एक शौध में यह बात खुल के सामने आई है कि 90 फीसदी से ज्यादा शादीशुदा महिलाएं वैजाइनल इंफेक्शन की शिकार होती हैं और इस बारे में वे अपने पार्टनर को नहीं बताती हैं। बात ज्यादा बढऩे पर ही डॉक्टर से संपर्क करती हैं या फिर घरवालों को बताती हैं।
इस बात का अंदाज़ा लगाने के लिए पूरे देश की 25 से 35 साल की शादीशुदा महिलाओं पर एक सर्वे किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि शहरी महिलाएं होने के बावजूद 93 फीसदी महिलाएं साफ-सफाई के मानकों पर खरी नहीं उतरती। हैरानी होगी आपको यह जानकर कि सर्वे में शामिल हर दूसरी महिला ने बताया कि वह अपने पार्टनर के साथ अपनी सेहत और साफ -सफाई को लेकर बातें शेयर नहीं करतीं।
100 में से लगभग 40 फीसदी महिलाएं वैजाइनल इंफेक्शन का शिकार है। लगभग 60 फीसदी महिलाएं सोचती हैं कि इसके लिए मेडिकल चेकअप कराने की जरूरत नहीं मुंबई की 90 फीसदी महिलाओं ने माना कि वैजाइनल इंफेक्शन से प्रभावित होती है उनकी रोजमर्रा की जिंदगी 10 में से चार महिलाओं ने बताया कि वे अपने जीवन में एक बार वजीनिटीस (एक तरह का इंफेक्शन) से पीडि़त हुई।