पॉर्न वेबसाइट देखने वाले हो जाएं सावधान

पॉर्न वेबसाइट देखने वाले हो जाएं सावधान

पॉर्न वेबसाइट देखने वाले हो जाएं सावधान। अगर आप पॉर्न देखने का शौक रखते है तो आपको बता दें कि ये आपको मुश्किल में डाल सकता है । क्या आप जानते हैं कि एजेंसियां यह ट्रैक करती हैं कि आप किस वेबसाइट पर क्या देख रहे हैं और किस तरह के लिंक्स क्लिक करने में आपकी दिलचस्पी है ? जी हां, ऐसा होता है और इसी के आधार पर वे आपकी प्रोफाइल बनाती हैं । इन प्रोफाइलों का इस्तेमाल सिर्फ यह तय करने के लिए किया जाता है कि आपको आपकी रुचि के हिसाब से कौन-से ऐड दिखाए जाएं । एक अडल्ट वेबसाइट पर विजिट करने से आपको ब्लैकमेलिंग या एक्सटॉर्शन का सामना भी करना पड़ सकता है ।

हम यहां सिर्फ रिवेंज पॉर्न की बात नहीं कर रहे है । चाहे वह असल पॉर्न साइट हो या कोई सामान्य ऑनलाइन डेटिंग साइट, आपकी हिस्ट्री को आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है । उन सभी यूजर्स से पूछिए, जिन्होंने ऐश्ली मैडिसन पर विश्वास किया । जब इस चैटिंग साइट का डेटा लीक हुआ था तो लाखों जिंदगियां दांव पर लग गईं । लोगों के सेक्शुअल प्रिफरेंस और जियॉग्रैफिकल डेटा भी सामने आ गया । इस सबके कारण कुछ लोगों को इतनी शर्मिंदगी उठानी पड़ी कि वे सुसाइड जैसा कदम उठा बैठे । जहां अडल्ट वेबसाइटों का नाम आता है, वहां स्कैम भी अमूमन नजर आ जाते हैं और जो लोग पॉर्न के लिए पैसा दे रहे हैं, वे इन झांसों में सबसे पहले फंसते हैं ।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles