इन एयरपोर्ट्स की कलाकारी उड़ा देगी आपके होश इंसान के लिए नामुमकिन कुछ भी नही। आए दिन इंसान ऐसी-ऐसी चीजों का निर्माण करता जा रहा है जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए। अभी तक आपने अजीबों-गरीब इमारते ही देखी होंगी जो किसी अजुबे से कम नही होती। लेकिन जब बात एयरपोर्ट की इमारतों की हो तो बात कुछ और ही होती है। आज हम आपको ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताएंगे जो अपनी अनोखी कलाकारी के लिए जाने जाते है।

दुनिया में ऐसे कई एयरपोर्ट है जिससे देख कर आप हैरान जरूर हो जाएंगे। दक्षिण कोरिया का Incheon International Airport बाहर से स्टील से बनाया गया है। अंदर से इसकी छत को देखने से ऐसा लगता है, जैसे चांद को बहुत ही करीब से नज़रें देख रही हों। साउथ कोरिया का Carrasco International Airport, Uruguay की राजधानी मोंटेवीडियो में इस एयरपोर्ट दूर से देखने पर किसी स्पेसशिप की तरह लगता है। इसकी इमारतों पर की गई कलाकारी बहुत ही सुंदर है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles