विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब हर जगह इन्सानों काम रोबोट संभालने लगे हैं। चाहे अस्पताल हों या फिर होटल सब जगह कुछ समय बाद रोबोट ही काम करते नज़र आएंगे। लेकिन अब चर्च में आशीर्वाद भी रोबोट ही देते नज़र आएंगे। दरअसल जर्मनी में एक चर्च में रोबोट पादरी की भूमिका निभा रहा है। ब्लेस यू-2 नाम का यह रोबोट बकायदा हाथों से आशीर्वाद भी देता है और उसके हाथों से रोशनी भी निकलती है। इस रोबोट को विटेनबर्ग में लांच किया गया है। जर्मन पादरी मार्टिन लूथर की ‘द नाइंटी फाइव थीसिस’ के प्रकाशन के 500 साल पूरे होने के मौके पर इस रोबोट की लांचिंग की गई।

चर्च के मुताबिक लोगों को आशीर्वाद देने से पहले रोबोट उनसे पूछता है कि वे पुरुष की आवाज में आशीर्वाद चाहते हैं या महिला की आवाज में। वह इसके बाद यह भी पूछता है कि उन्हें किस तरह का आशीर्वाद चाहिए। जिस तरह से व्यक्ति इच्छा जताता है, उस तरह से ये रोबोट मुस्कुराते हुए बांहें फैला देता है और आशीर्वाद देता है। यह बाइबिल की पंक्तियां भी पढ़ता है ‘ईश्वर तुम्हें आशीर्वाद दें और तुम्हारी रक्षा करें।’

No more articles