क़ैदी की एक फितरत होती है कि उसे चाहे कितना भी क़ैद करके रखा जाए लेकिन एक ना एक दिन आखिरकार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता है। लेकिन अब अमेरिका में ऐसी जेल बनी है जहां से बच कर भागना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। क्योंकि अगर कोई भागना भी चाहेगा तो भी मौत के मुंह में ही जाएगा।
दरअसल यूयॉर्क की Vernon C. Bain Correctional Center जेल। आपको बता दें कि ये दुनिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग जेल है। यही कारण है कि इसका नाम पहले ही गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है। इस फ्लोटिंग जेल में आने के बाद कैदी यहां से भागने की अपनी सारी उम्मींदें छोड़ देता है। आइए आपको बताएं दुनिया की इस सबसे बड़ी फ्लोटिंग जेल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।