हो सकता है कुछ औरतों की तरह आप भी जुड़वा बच्चों की मां हों या फिर आपके भी किसी रिश्तेदार या पड़ोसी के घर जुड़वा बच्चे पैदा हुए हों। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि क्यों कुछ ही औरतें जुड़वा बच्चों की मां बनती हैं? क्यों ज्यादातर महिलाएं एकबार में एक ही बच्चे को जन्म देती हैं?
अभी तक इसके बारे में सोचा नहीं गया था। लेकिन एक नए शोध के मुताबिक जुड़वा बच्चों के जन्म के लिए दो जीन जिम्मेदार होते हैं।

बॉयोलॉजिकल साइकोलॉजिस्ट डोरेट बूमस्मा का कहना है कि लोगों को हमेशा यह जानने की उत्सुकता रहती है कि क्यों केवल कुछ औरतें ही जुड़वा बच्चों की मां बनती है। इसक जबाव काफी आसान है। हमारे शोध के निष्कर्षों से पहली बार उस जीन की पहचान करने में सफलता मिली है जिसकी वजह से एक महिला जुड़वा बच्चों की मां बनती है।
यह शोध अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन जेनेटिक्स में प्रकाशित किया गया है। इन निष्कर्षों से शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि वो एक ऐसा जेनेटिक टेस्ट का तरीका विकसित कर लेंगे, जिससे किसी महिला की ऐसी स्थिति की संभावना की पहचान की जा सके।

No more articles