देश भर में नोटबंदी का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। नोट बंदी के बाद मुद्रा संकट के चलते डॉलर के नखरे भी बढ़ते नज़र आ रहे हैं। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग 69 रुपयों पर बना हुआ है। डच बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिसंबर तक 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पार कर जाएगा और 2017 के अंत तक आते-आते रुपये के 72.50 पर पहुंच जाने की संभावना है। पूरी दुनिया की मुद्राओं के घटने और बढ्ने का सीधा ताल्लुक डॉलर से ही होता है और इसीलिए दुनिया की ताकतवर मुद्रा डॉलर को ही माना जाता है।
वैसे डॉलर भले ही सबसे पावरफूल मुद्रा माना जाता हो लेकिन दुनिया में ऐसी मुद्राएँ भी हैं जिनका मूल्य डॉलर से कहीं ज़्यादा है। आज हम आपको दुनिया भर की ऐसी ही मुद्राओं के बारे में बताएँगे।
1. (85. 68 रुपये) ब्रिटिश पाउंड