मंगलवार को देश में नोट बंदी के बाद परेशान जनता की दिक्कतों को ध्यान में रख कर वित्त मंत्री ने इस ऑपरेशन के काफी सारे पहलुओं पर फिर से गौर करके कुछ फेरबदल करने का निर्णय लिया है। अरुण जेटली ने बैंकों और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और नोट बदलने के नियमों में कई बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं।
वित्त मंत्रालय के विश्लेषण के मुताबिक पिछले 4 दिनों में बैंकों में 3 लाख करोड़ के पुराने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट जमा हुए हैं। वहीं पिछले 4 दिनों में लोगों ने एटीएम और बैकों से करीब 50 लाख करोड़ रुपए की नकदी निकाली है। इस बैठक के बाद नोट बदलने को लेकर दी जाने वाली रियायतों में कई बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं।