इंटरनेट पर इन तरीकों को अपना कर, अपनी जानकारी रखें सुरक्षित। आज के दौर में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपको इंटरनेट इस्सेमाल करते वक्त किस तरह के क्लिक नही करने चाहिए। क्या आप जानते है कि कुछ क्लिक आपकी बर्बादी का कारण भी बन सरते है। इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान आप कैसे बच सकते है ये आज हम आपको बताएंगे। कई बार आप बिना सोचे समझे किसी भी वेबसाइट को क्लिक कर देते है जो आपके लिए ठिक नही है। हमेशा किसी भी वेबसाइट को क्लिक करने से पहले उसके यूआरएल को चेक करना चाहिए, खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त।
किसी भी लिंक पर क्लिक कर शॉपिंग न करें। http://www.scamadviser.com/ को गूगल पर डालकर एंटर बटन दबाइए। इसमें ‘चेक इट नाउ’ की जगह उस वेबसाइट का लिंक डालिए जिससे आपको शॉपिंग करनी है। सर्च करने पर यह वेबसाइट आपको उस लिंक की विश्वसनीयता बता देगी। ऐसे कई सारे ऐप हैं जिन्हें इंस्टॉल करने के बाद हैकर आपके फोन से आपके सारे पर्सनल डेटा को कंट्रोल कर सकता है। इसलिए किसी को भी फोन देने से पहले गेस्ट मोड ऑन जरूर करें ताकि अगर आप अपना फोन किसी को भी दें तो वह आपके पर्सनल डेटा से दूर रहे।
आगे पढिए-