घोटकी : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं रहे हैं। बुधवार को सिंध के घोटकी इलाके में फिर एक बार हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। भीड़ ने दो हिंदू युवकों पर हमला बोला, जिसमें दोनों को गोली मार दी गई। एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत के घोटकी इलाके में एक हिंदू व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर धार्मिक ग्रंथ कुरान को अपवित्र करके बाद सांप्रदायिक तनाव भड़क गया है। इसी दौरान भीड़ ने 17 साल के सतीश कुमार और उसके दोस्त अविनाश पर हमला बोल दिया।दोनों युवकों को गोली मार दी गई। हमले में घायल सतीश की मौत हो चुकी है, जबकि अविनाश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेताओं ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।घोटकी के एसएसपी मसूद अहमद बंगेश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सांप्रदायिक तनाव को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तनाव की शुरुआत तब हुई जब ग्रामीणों ने एक हिंदू व्यक्ति को कथित तौर पर कुरान को अपवित्र करते हुए पाया।

No more articles