सेक्स को लेकर परेशान पुरुषों के लिए आ गया ख़ास सेक्स फिट एप। सेक्स को लेकर अक्सर मर्दो में कई सम्स्याएं देखी जाती है जिसकी वजह से वे अक्सर परेशान रहते हैं। सेक्स के मामले में अक्सर मर्द अपने छोटे लिंग को लेकर चिंतित रहते हैं।
छोटे लिंग की वजह से पुरूषों में इनफेरियरिटी कॉप्लेक्स की सम्स्या हो जाती है। अब सेक्स वर्ल्ड में भी ऐसे कई तकनीक आ गए हैं जिससे लोगों को काफी मदद मिलती है। हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह पता लगा सकते है कि आपका लिंग स्वस्थ है या नही।
दरअसल हाल ही में द हेल्थ साईट के मुताबिक एक सेक्स टॉय रिटेलर ने एक एप बनाया है जिससे ये जांचा जा सकता है कि आपका लिंग कितना फिट है। इसका नाम है सेक्स फिट। इतना हीं नहीं इस ट्रेकर के जरिए सेक्स करने की अवधि और परफॉर्मेंस को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस ट्रेकर को बोंडारा नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है।
इससे पहले इस कंपनी ने वर्ल्ड वाईड रिसर्च किया कि आखिर मर्द सेक्स करते वक्त क्या सोचते हैं, इत्यादि। उम्मीद है इस खबर से वे लोग जरूर खुश होंगे जो अपने छोटे लिंग को लेकर चिंतित रहते हैं।