आमतौर पर सभी लोग पार्क में घूमने या टहलने के लिए जाते हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक पार्क ऐसा है जहां लोग घूमने या टहलने नहीं बल्कि तैरने और स्कूबा डाइविंग के लिए जाते हैं, तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे। जी हां दरअसल ऑस्ट्रिया में एक पार्क है जी बाड़ आने की वजह से पूरा डूब गया था। डूबने के बाड़ से ही यह पार्क लोगों के लिए पर्यटन स्थल बन गया। यह पार्क स्कूबा डाइवर्स के बीच बहुत मशहूर है।

ऑस्ट्रिया के ट्रेगोस में स्थित है यह पार्क ग्रीन लेक के नाम से भी जाना जाता है। गर्मियों में जब कार्स्ट पहाड़ों की बर्फ पिघलती है तो यह ताल अपने सामान्य आकार से काफी बड़ी हो जाती है। इसके इर्द-गिर्द बना पार्क भी पूरी तरह से डूब जाता है। इस पार्क के पेड़, रास्ते, लकड़ी के ब्रिज और बेंच सब पानी के अंदर किसी आर्ट जैसी नजर आती हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी ने पार्क का कोई मॉडल तैयार किया हो। इस लेक पानी पानी बिल्कुल साफ होता है और सब कुछ बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। आप भी देखिए कि एक पार्क में तैरने का अनुभव कैसा होता है!

No more articles