समुद्र के किनारे ठंडी ठंडी हवा किसे पसंद नहीं है लेकिन सोचिए किसी समुद्र का कोई किनारा ही ना हो तो क्या कहेंगे? जी हां एक समुद्र ऐसा भी है जिसका कोई किनारा नहीं हा दूर दूर तक बस पानी ही पानी है।

‘सारगासो सी’ नाम का एक समुद्र है, जिसका कोई किनारा नहीं है। यकीन मानिए, इस समुद्र का कोई तट या किनारा नहीं है। भगवान ने इसे बिलकुल मजे-मजे में बना डाला है। ये अटलांटिक सागर के पूर्व में है, इसके आस-पास कई मीलों तक आपको जमीन देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप अभी भी इस बात को बकवास समझ रहे हैं तो मानचित्र देख लीजिए।

वहां जाने के बारे में सोचने वालों को बता दें कि ये बरमूडा ट्रायंगल से ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए सोचना भी मत। इस समुद्र का नाम एक खास समुद्री घास सारगासम के नाम पर पड़ा है। इस समुद्र में आप बहुत भारी मात्रा में इन घासों को तैरते हुए देख सकते हैं। सबसे मजेदार बात तो ये है कि कोई जमीनी सपोर्ट न होने के कारण ये समुद्र हवा के अनुसार अपनी स्थिति बदलता रहता है।

हैरानी की बात ये है कि अटलांटिक में भीषण ठण्ड होने के बावजूद भी ये समुद्र गर्म रहता है, क्योंकि है ना ये कुदरत का चमत्कार।

No more articles