पॉर्न इंडस्ट्री ने आम लोगों तक पहुंचायी नई टेक्नोलॉजी जानिए कैसे । भारत में भले ही इंटरनेट पॉर्नोग्रफी पर ज्यादा बात नहीं होती, मगर पॉर्न देखने के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल हैं। शायद आपने कभी गौर न किया हो, मगर इंटरनेट पॉर्न ने कई मौकों पर नई टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वेब पर महिलाओं से जुड़ी पॉर्न इंडस्ट्री की शुरुआत करने वाली एंजी राउनट्री ने 1990 के दशक के आखिर में जब अपने इस आइडिया के बारे में बात करना शुरू किया था तो बहुत से लोगों का कहना था कि ‘महिलाएं पॉर्न नहीं देखतीं’ या ‘इसका कोई मार्केट नहीं है।
पॉर्न इंडस्ट्री हमेशा से मॉडर्न टेक्नॉलजी को अपनाने में आगे रही है। इस इंडस्ट्री के बिजनस पर बुक लिख चुके फ्रेडरिक लेन ने बताया, ‘पॉर्न इंडस्ट्री ने ऐसी वेबसाइट्स तैयार की, जिन पर ट्रैफिक आता था। राउनट्री ने बताया कि भारत उनकी साइट के लिए चौथा सबसे बड़ा मार्केट है।