मौज मस्ती इस शख्स के ऊपर भारी पड़ गई जब ये तेज बहाव के बीस फंस गया। कैलिफोर्निया के इमराल्ड पूल्स ट्रेल को दर्रों, झरनों और ग्रेनाइट पत्थरों के बड़ीं-बड़ीं शिलाओं के लिए जाना जाता है। यहां पर साल भर सैकड़ों पर्यटक स्वीमिंग का मजा लेने आते हैं।
लेकिन कई बार लापरवाही की वजह से लोग तेज बहाव में फंस जाते हैं और अपनी जान भी गवां बैठते हैं। ऐसी ही घटना 24 जून को हुई, जिसमें क्लानी ट्यूनो नाम के एक शख्स बीच धारा में फंस जाते हैं लेकिन उनका भाग्य अच्छा था।
24 जून को कैलिफोर्निया हाइवे पैट्रोल विभाग को एक फोन आया कि एक शख्स इमराल्ड पूल्स से तेज बहाव के साथ बह गया है अभी वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा उसको बचाया जा सकता है, इस कॉल के बाद तुरंत ही बाद पैट्रोलिंग शुरू कर दी गई, और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्यूनो को ढूढ़ निकाला गया।
ट्यूनो नदी के बीच में बनी एक शिला पर बैठे हुए थे। वह पानी से मात्र 50 फिट की ऊंचाई पर थे और लेवल किसी भी समय ऊपर आ सकता था। लेकिन रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाल उसे बचा लिया।