पाकिस्तान के लाहौर में है वेश्याओं का सबसे बड़ा बाज़ार

bh-1

ऐसा नहीं है कि तक्साली गेट सिर्फ हीरा मंडी के वजह से जाना जाता है, इसकी कुछ अलग पहचान भी हैं। ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ के लिए मशहूर उर्दू कवि अल्लामा मुहम्मद इकबाल भी तक्साली गेट इलाके में रहे थे।

पाकिस्तान और हिंदुस्तान के हुक्मरान हर बात पर खुद को बेहतर बताते हैं, पर सूरज ढलने के बाद थकी आंखों से उठे मजबूरी भरे जिस्मों की हकीकत को कोई झुठला नहीं सकता, क्योंकि सच तो यही है कि बंटवारे के सालों बाद दोनों मुल्कों के इस हिस्से में अब भी अंधेरा कायम है। अंधेरा जो खुली आंखों के बीच न जाने कितनी जिंदगियों को लील रहा है।

1 2 3 4
No more articles