पाकिस्तान ने लहसुन के 42 ट्रक भारत वापस भेज दिए हैं। ऐसे में भारतीय लहसुन निर्यातकों को नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। पंजाब के कारोबारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में लहसुन और अदरक के बाजार पर चीन का कब्जा होता जा रहा है। भारत से अदरक के रोजाना 15 से 20 और लहसुन के 20 से 25 ट्रकों का निर्यात पाकिस्तान किया जा रहा था, जो अब बिल्कुल ठप हो गया है।
उड़ी हमले के बाद से पाकिस्तान भेजे जाने वाले टमाटर में एक तिहाई से अधिक की कमी आई है। तीन हफ्ते पहले वाघा-अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान को रोजाना निर्यात होने वाले टमाटर के 180 से 200 ट्रक (4,000 टन) घटकर 60-70 (1,400 टन) रह गए हैं।