आपको कुत्तों से है प्यार और कुत्ते पालने का शौंक रखते हैं, तो अब थोड़ा सावधान हो जाइए। क्योंकि एक जगह ऐसी है जहां पर अगर आपने कुत्ता पाला और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर घुमाया तो आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ईरान में अगर अब कुत्ता पाला और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर घुमाया तो खैर नहीं। नये कानून के तहत नियम तोडऩे पर 74 कोड़े खान पड़ेंगे और 3700 डॉलर का जुर्माना भी देना पड़ेगा।

ईरान की संसद के ३२ सदस्यों ने इस प्रचलन पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में एक विधेयक पेश किया है। प्रस्ताविक विधेयक के अनुसार कानून का उल्लंघन करने वालों को 370 से 3700 डॉलर तक का जुर्माना या 74 कोडों की सजा भुगतनी होगी।

इस्लाम धर्म में कुत्तों को गंदा माना जाता है और इसलिए ईरान में कुत्तों को पालने का उतना प्रचलन भी नहीं है। हालांकि, ईरान के समृद्ध इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों में कुत्ते पालते हैं और कई अब उन्हें लेकर बाहर भी घुमाने निकलते हैं। इस बढ़ते प्रचलन को गैर इस्लामिक मानते हुए इस पर जल्द ही प्रतिबंध लगाया जा सकता है

No more articles