हम कुछ ऐसे लोग देखते है जो हमेशा सोते रहते है या फिर कोई काम नही करते है या फिर काम करने के बजाय सिर्फ बैठे रहते है और फिर जिसे हम आलसी का नाम देते है और हम फिर उसे बार-बार यह बोल के नकारते रहते है कि यह व्यक्ति किसी काम का नही है। लेकिन आप को बता दे कि एक शोध के अनुसार आलसी लोगों को ज्यादा समझदार बताया गया है।

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने आलसी लोगों पर अध्ययन किया है, और उन का कहना है कि जो लोग सक्रिय रहते हैं उन्हें अपने मस्तिष्क को तरोताजा करने के लिए अधिक सक्रियता की आवश्यकता होती हे, इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 30 विचारकों और गैर विचारकों का चयन किया।

इन लोगों की कलाईयों पर अध्ययनकर्ताओं ने एक डिवाइस लगाई जो कि जिसके जरिए उनकी गतिविधियों और सक्रियता के स्तर की निगरानी की गई।
लेकिन फिर भी लोग आलसीयो को बेकार समझते है, पर सच तो यह हे कि आलसी लोग बहुत समझदार होते है।

No more articles