दिसंबर में पैदा होने वाले लोग होते हैं सबसे ख़ास , दिसंबर माह हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष और पौष माह से मिलकर बनता है। यह माह अंग्रेजी कैलेंडर का आखिरी माह है। इसके बाद उम्मीदों का पिटारा लिए नववर्ष की शुरूआत होती है।

विश्‍वविख्‍यात भविष्‍य वक्‍ता कीरो(कीरो ने वैज्ञानिक पद्धति से भविष्य का वाचन करते थे। उनका जन्म नवंबर 1866 में इंग्लैंड के ब्रे नामक स्थान पर हुआ था।) दिसंबर महीने में जन्‍मे लोगों के बारे में लिखते हैं, ‘ व्‍यापार में वे भारी उद्यमी होते हैं, लेकिन अपने को कभी एक काम से बंधा महसूस नहीं करते। ये तेजी से अपने विचार बदलते रहते हैं। राजनीतिज्ञ के रूप में वे अपनी नीतियों में कई बार परिवर्तन करेंगे। धर्म प्रचारक के रूप में वे धर्म के बारे में विचार बदल सकते हैं। वैज्ञानिक प्राय: अपना काम छोड़ किसी उद्योग को अपना सकते हैं।’

1 2
No more articles