ये है लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग

ये है लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग

एक मंजिला कांक्रीट पोडियम और दो कंक्रीट सपोर्ट बनाए। इसके बाद लकड़ियों के पार्टीशन को जोड़कर इमारत खड़ी की गई। इमारत का फर्श भी लेमिनेटेड लकड़ी से बना है। वुड मैटेरियल इतना मजबूत है, जो आग लगने की स्थिति में भी नहीं जलेगा। लकड़ी के इस्तेमाल से कंक्रीट के मुकाबले 2432 मीट्रिक टन कम कार्बनडाई ऑक्साइड कम निकली। यह 500 कारों द्वारा एक साल में पैदा होने वाले पॉल्यूशन के बराबर है। इसमें 2,233 क्यूबिक मीटर लकड़ी इस्तेमाल हुई।

1 2
No more articles