ये है लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग । विज्ञान और टेक्नोलाजी के विकास ने इमारतों के निमार्ण को भी आसान बना दिया है। वहीं विश्व मे कुछ ऐसी इमारतों के भी निमार्ण हुए हैं जो अदभुत और अनोखे हैं। आपने बड़ी-बड़ी इमारते तो बहुत देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी लड़की की बनी इमारत देखी है, वो भी 18 मंजिला नही न तो आइए आज हम आपको दिखाते है ऐसा ही लकड़ी का बना एक बिल्डिंग। कनाडा में लकड़ी की 18 मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है। ‘टॉल वुड बिल्डिंग’ नाम की ये इमारत 174 फीट ऊंची है।
इसे बनाने में 11 महीने लगे और इसे बनाने में 343 करोड़ रु. खर्च हुए। यह दुनिया में लकड़ी की सबसे ऊंची बिल्डिंग है। इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के 400 स्टूडेंट्स अगले साल सितंबर से रहेंगे। इससे पहले लकड़ी से बनी सबसे ऊंची इमारत का रिकॉर्ड नॉर्वे के नाम था। नॉर्वे के बार्गेन में 14 मंजिला इमारत है।