इस होटल के खुलने से कुछ लोग परेशान भी हैं। इसके आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि होटल के मालिक से कई बार एयर वेंटिलेशन ग्रिल्स लगाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वो इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं।
तो वहीं बाहर से आए लोगों के लिए ये एक सौगात से कम नहीं है। अपनी मां का दाह संस्कार करने के लिए आए एक शख्स का कहना है कि जगह की कमी के चलते वो इस होटल में आए हैं और अपनी मां को आखिरी बार देख सकते हैं।
ये होटल प्रवासी लोगों के लिए बहुत सहायक है। वो पैसे देकर शवदाहगृह करते हैं। इसके अलावा यहां रेफ्रीजरेटर रूम नहीं, बल्कि एसी कमरों की सुविधा दी जाती है। इस तरह देखा जाए तो भले ही वहां के कई आम लोग पूरी ज़िंदगी किसी होटल में ना गए हो, लेकिन मौत के बाद ऐसी परिस्थिति बन जाती है कि उन्हें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा नसीब हो जाती है।
1 2