जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ते इस बिजनेस पर अधिकारियों ने काफी दबाव बनाया है। 2007 में तो ऐसी स्थिति आई गई थी कि पान-सुपाड़ी बेचने वाली लड़कियों पर राजधानी ताइपे में बैन लगा दिया था। इन सबके चलते अधिकतर लड़कियां अब शहर के बाहर अपना बिजनेस चला रही हैं। आपको बता दें कि ताइवान में ऐसी एक लाख दुकानें हैं, जिनमें 60 हजार से ज्यादा दुकानों को ये खूबसूरत युवतियां चला रही हैं।