सीरिया देश में सिंगल वुमन और विधवा महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल में किए गए एक सर्वे में सामने आया कि 70 फीसदी सीरियाई महिलाएं अनमैरिड हैं। इस का करण यह बताया जा रहा है कि सीरिया में सिविल वॉर में ज्यादातर युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा कुछ ने देश छोड़ दिया। युवा मर्दों की एक बड़ी खेप सेना में भी तैनात है, जो देश की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है।

फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते लड़कियां उनके साथ रिश्ते बनाने और फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचना ही नहीं चाहतीं। हालात ये बन रहे हैं कि महिलाएं उम्र में दोगुने पुरुषों का साथ ले रही हैं, जो उन्हें सेक्स या फिर दूसरी शादी के प्रस्ताव दे रहे हैं।
23 साल की टीचर यारा के मुताबिक, यहां फ्रेंड्स के सर्किल में हर चार महिलाओं के बीच एक लड़का है। यारा कहती हैं कि ऐसा दौर भी आ सकता है, जब एक व्यक्ति की चार पत्नियां होंगी और परेशानी महिलाओं को ही उठानी पड़ेगी। यारा का कहना है कि 1980 से 1990 के दौर में पैदा हुए लोगों की एक पूरी जेनेरेशन खत्म हो रही है।

No more articles