लपेटे में आ गया पाकिस्तान, ट्रम्प घोषित कर सकते हैं आतंकवादी देश , अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के कांग्रेस के बिल को मंजूरी दे सकते हैं। ट्रंप के सलाहकार और भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी शलभ कुमार ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निःसंदेह एक अच्छी केमिस्ट्री बनेगी। यदि ऐसा होता है तो यह आतंकवाद के खिलाफ भारत के अभियान में एक बड़ी सफलता होगी। गौरतलब है कि उड़ी आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में दो प्रभावशाली अमेरिकी कांग्रेसी सांसदों ने पहली बार पाकिस्तान को आतंकी देश के रूप में घोषित करने का दबाव बनाने के लिए सितंबर में विधेयक पेश किया था। आतंकवाद पर हाउस सब कमेटी के चेयरमैन कांग्रेसी टेड पो ने कांग्रेसी दाना रोहराबेचर के साथ मंगलवार को सदन में ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म डेजिग्नेशन एक्ट’ की शुरुआत की।

1 2
No more articles