कहते हैं जब दिल में कोई बात ठान लें तो फिर कुछ भी कर गुजरना मुश्किल नहीं है कुछ ऐसा ही हुआ इस आदमी के साथ ये स्कूल तो नहीं जा सका लेकिन फिर भी इसने 700 मीटर लंबी कुरान लिख डाली।

मिस्र के इस कलाकार ने दुनिया की सबसे लंबी कुरान बनाने का दावा किया है। उत्तरी कायरो के बेल्कीना शहर में साद मोहम्मद दीवारों और छतों पर इस्लामिक विचार लिखते हैं। अब उन्होंने पवित्र मुस्लिम किताब कुरान की आयतों को 700 मीटर लंबे कागज पर लिखा है। इस कारनामे को अंजाम देने में उन्हें तीन साल का वक्त लगा। दिलचस्प बात यह है कि मोहम्मद एक स्कूल ड्रॉप आउट हैं।

साद मोहम्मद ने खुद पेंट कर इस किताब को बनाया है। वह इसे लकड़ी के बड़े से बक्से में रखते हैं जिसमें दो रोलर हैं। इन रोलर्स से यह 700 मीटर का कागज लिपटा हुआ है। रॉयटर्स से बात करते हुए मोहम्मद बताते हैं, ‘यह कुरान 700 मीटर लंबी है। यह निस्संदेह काफी बड़ा कागज है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ही इस प्रॉजेक्ट में फंड किया और इसे बनाने में तीन साल लगाए। मैं एक औसत व्यक्ति हूं। मेरे पास कोई संपत्ति या कुछ और नहीं है।’

मोहम्मद चाहते हैं कि उनकी कुरान को गिनिस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं। गिनिस का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी कुरान का रेकॉर्ड तो
है, लेकिन हाथ से लिखी सबसे लंबी कुरान का कोई रेकॉर्ड होल्डर नहीं है। मोहम्मद को उम्मीद है कि उनके इस कारनामे को गिनिस बुक में दर्ज कराने के लिए सरकार की मदद जरूर मिलेगी ताकि वो अपने इस कारनामे को सदा के लिए अमर कर सके।

No more articles