एयरलाइन में परिवार के लोगों के साथ बैठने

एयरलाइन में परिवार के लोगों के साथ बैठने पर देना होगा ज्यादा पैसा । अगर आप भी फ्लाइट में अपने परिवार व दोस्तों के साथ एक साथ बैठकर सफर करते है तो अब आपसे इसके लिए अधिक पैसे लिए जाएगे। एयरलाइन के बोर्डरूम ने परिवारों के लोगों के साथ बैठने से भी पैसे कमाने का इंतजाम कर लिया है। वर्तमान में, तीन लोगों के एक परिवार को मुंबई से लंदन के लिए उड़ान पर एकतरफा यात्रा के लिए एयर इंडिया को अतिरिक्त 9,000 रुपए देने होंगे।

यदि बल्कहेड/एक्जिट रो की सीट को चुना गया, तो यह फीस बढ़कर 10,500 रुपए तक जा सकती है। वहीं, जेट एयरवेज पर इसके लिए 4,500 रुपए देने होंगे। यहां तक कि मिडिल सीट पर भी फीस लगाई गई है। ट्रैवल एजेंट्स को 12 दिसंबर को भेजे गए एक सर्कुलर में सीट सेलेक्शन फीस चार्ट शामिल किया गया है।

1 2
No more articles