दौड़ की वजह से लिया तलाक
जी हां साल 2008 में चीन में एक महिला ने अपने पति से सिर्फ इसलिए तलाक ले लिया कि वह उसका पति दौड़ का शौकीन है। यह पढ़कर आप हैरान हो गए होंगे। वांग यूएटिंग बीजिंग ओलंपिक में दौड़ में भाग लेने के साथ में भाग लेने वाले लोगों की मदद के लिए भी आगे रहते हैं। अपनी इस आदत के चलते एक दिन वांग यूएटिंग ने अपना एक अपार्टमेंट भी बेच दिया। इसके अलावा एक ओलंपियन के लिए एक वैन खरीदी और उसमें पेंट करा दिया कि सपोर्ट फॉर बीजिंग। बस फिर क्या था अब उनकी पत्नीद का पारा और हाई हो गया था। इसके बाद भी जब वह नहीं माने तो उन्होंउने तलाक ले लिया।
