आज के जमाने में भूत प्रेत की बातें करना दक़ियानूसी ही माना जाता है। लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां आज भी लोग अंधविश्वास का शिकार हैं और भूत प्रेतों के बारे में बड़ी ही गहराइयों से आस्था रखते हैं। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के गाँव घाना की जहां आज भी लोग चुड़ैल और डायनों में यकेन रखते हैं। इतना ही नहीं उन्होने पूरे गांवों को चुड़ैल गाँव नाम भी दे दिया है क्योंकि वहाँ इंसान नहीं बल्कि चुड़ैल रहती हैं।

1 2 3 4
No more articles