आज प्रौद्योगिकी ने दुनिया में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी मदद से अब सब कुछ संभव है। जी हां प्रौद्योगिकी की वजह से दुनिया कहा की कहा पहुंच गई है। और इसी तकनीक का एक और नमूना है यह बस।

चीन में एक एेसी विशालकाय बस है जो गाड़ियों को निगल लेती है। इस बस का नाम है ‘स्ट्राडलिंग बस’। आपको यकीन ना आए तो देखिये यह वीडियो।

 

 

स्ट्राडलिंग बस, एक एसी बस है जो कम से कम 1,400 लोगों को बैठा सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक बस है जो लगभग 40 एमपीएच का सफर तय कर सकती है। और आकृति एेसी है कि इसके अंदर से गाड़ियां गुज़र सकती हैं। यह प्रदूषण मुक्त बस, ईंधन की खपत को लगभग 800 टन और कार्बन उत्सर्जन को 2,500 टन  कटौती करेगी।

No more articles