बचपन में बच्चों को मिट्टी खाते आपने देखा होगा। मासूमियत के चलते उन्हें सही ग़लत का पता नहीं होता इसलिए कभी कभी मिति के साथ साथ कीड़े मकोड़े भी खा जाते हैं। लेकिन एक देश ऐसा है जहां जान बूझ कर बच्चों को केंचुए खिलाए जाते हैं।

सबसे कमाल की बात तो यह है कि ये बच्चे इन केंचुओं को बड़े ही चाव से खाते हैं। दरअसल हाल ही में इन्डोनेशिया का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला अपनी बच्ची को केंचुए खिला रही है।

वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि बच्ची अपने सामने एक बड़े बर्तन में केंचुएं लेकर बैठी है और उसकी मां उसे वो खिला रही है। सिर्फ इतना ही नहीं वो बच्ची भी बिना किसी झिझक के उसे मजे से खा रही है। इस वीडियो को खुद उस बच्ची की मां डेरी लिओनी ने पोस्ट किया है। कई लोगों ने तो इस वीडियो पर भड़काऊ कमेंट्स लिखे हैं।
हालांकि चीन और इंडोनेशिया के कई इलाकों में केंचुआ खाना एक आम बात है। वहां के चिकित्सकों के मुताबिक केंचुए में काफी मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

No more articles