यूं तो 1 अप्रैल का दिन मजाक करने का दिन होता है लेकिन मुंबई के रहने वाले सुशील नरसियां 1 अप्रैल, 2017 का दिन जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। दरअसल सुशील ने अपने निवास मुलुंड वेस्ट से वकोला मार्केट के लिए ओला कैब बुक किया। लेकिन कैब ड्राइवर उनके घर को ढूंढ नहीं पाया। क्योंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा था। तब सुशील खुद ही कैब ड्राइवर की तरफ पैदल जाने लगे लेकिन ड्राइवर ने राइड ही कैंसल कर दी। जिसके बाद सुशील ने दूसरी कैब बुक करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उनके साथ जो हुआ, वह किसी अप्रैल फूल से भी कई गुना झटके देने वाला था।
सुशील जब दूसरी बार कैब करने लगे तो वह कैब बुक नहीं कर पाए, क्योंकि उन पर 1,49,10,51,648 रुपये का बकाया दिख रहा था। साथ ही कैब कंपनी ने सुशील के मोबाइल वैलेट से 127 रुपये की भी कटौती कर ली। वो भी सिर्फ 3000 मीटर की दूरी तय करने के लिए।
जिसके बाद सुशील ने सोशल मीडिया के जरिये कैब कंपनी से संपर्क किया। कैब कंपनी ने उसे बताया कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी। उन्होंने इस गड़बड़ी को दो घंटे के भीतर ठीक कर दिया और उनके मोबाइल वॉलेट के पैसे भी लौटा दिए।