पढ़ाई करने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जीवन का हर क्षण हमें कुछ न कुछ सिखाता है, और 81 साल की इस जापानी महिला ने इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है। इस महिला ने 60 की उम्र में कंप्यूटर सीखा और आज ये महिला ने 81 साल की उम्र में एक आइफोन एप का निर्माण किया है।
मसाको वाकामिया पूर्व बैंकर हैं, जिन्होंने 43 सालों तक एक जापानी बैंक को अपनी सेवाएं दी हैं। खास बात ये है कि 60 की उम्र में रिटायर हो जाने के बाद ही उन्होंने कंप्यूटर चलाना सीखा था। उनका मानना है कि इस फैसले ने उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया।
1 2