आईपीएल-10 में शानदार फील्डिंग का दौर जारी है। खिलाड़ी अपनी करिश्माई फील्डिंग से दर्शकों को चौका रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने भी आईपीएल-10 में बेहतरीन फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए चौके के लिए खेली गई बॉल को रोक दिया। लेकिन इस चक्कर में उनकी पैंट उतर गई।

दरअसल, पुणे की पारी के 19वें ओवर में जब पुणे को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे। तो बेन स्टोक्स ने शानदार शॉट लगाया तभी रवींद्र जडेजा ने बाउंड्री पर लंबी डाइव लगाई और चार रन जाने से बचाया।

ये मैच सोमवार को पुणे सुरजायंट और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए चार रन बचाए। उन्होंने इतनी शानदार छलांग लगाई कि गेंद पकड़ने के चक्कर में उनकी पैंट ही उतर गई।

No more articles