शादी-ब्याह के मौके पर अपना रुतबा दिखाने के लिए लोग दिल खोल कर पैसा खर्च करते हैं। आए दिन खबरे आती है कि कोई महंगी गाड़ियों से तो कोई हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचता है। इस सब के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक इंजीनियर ने बैलगाड़ी से बारात ले जाकर मिसाल पेश की है। इंजीरियर रमेश पाटीदार ने यह पहल कर समाज को दो संदेश देने की कोशिश की है कि शादियों में खर्च करने से बचें।
रमेश ने कहा वे चाहते हैं कि पढ़े-लिखे लोग शादियों में खर्च से बचें। वे शादियों को रुतबा दिखाने की सोच से ऊपर उठें। साथ ही वे चाहते हैं लोग अपनी परंपरा की ओर लौटें, ताकि अपने समाज के गरीब तबके के लोग धनी लोगों से अपना जुड़ाव समझें।
1 2